नमस्कार दोस्तों, दुनिया बेहद सुंदर है आप सभी लोग जानते ही है। धर्म मानव को मानव को मानव बनना सिखाता है। धर्म जीवन जीने की पद्धति को कहते है तभी तो धर्म का सामान्य अर्थ कर्तव्य है। धर्म वो है जो व्यावहारिक और आचरणीय है, तभी तो वह धर्म कहा जाता है। जो हमें प्रसन्न रखें, समाज में सम्मान, आदर, प्यार प्रदान करें, जिससे हम बन्धु-बांधव, कुटुम्ब-परिवार में बहुत स्नेह, आदर, प्यार प्राप्त कर सकें, वही धर्म है। आज के समय में लोग इतने व्यस्त हो गए है पैसे कमाने में की वो जिदंगी को सरल बनाने का रास्ता ही नही जान पा रहे। पैसे के बाहर की दुनिया बेहद खूबसूरत और लाजवाब है और हमने इस चैनल के माध्यम से लोगो की चिंता को चिता पर लिटाने का काम कर रहे, ताकि आपका मानसिक तनाव खत्म हो सके।
Scroll to Top